>हंसराज भारद्वाज की एक और भद्दी हरकत तथा चर्च-बिनायक सेन की जुगलबन्दी… Church, Conversion, HR Bharadwaj, Binayak Sen, Chidanand Murty

>जैसा कि सभी जानते हैं कर्नाटक के “महा”(महिम) हंसराज भारद्वाज “अपने मालिक” को खुश करने का कोई मौका कभी नहीं गंवाते। कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और मनीष तिवारी की तरह ही “वकालत के पेशे को नई ऊँचाईयाँ”(?) देने वाले श्री हंसराज भारद्वाज ने इसी कड़ी में कर्नाटक में एक और गुल खिलाया है…

उल्लेखनीय है कि हाल ही में कर्नाटक में जस्टिस सोमशेखर ने 2008 में कुछ चर्च परिसरों पर हुए हमलों की जाँच की रिपोर्ट सौंपी, जिसमें उन्होंने साफ़ कहा कि चर्च पर हुए हमलों में संघ का कोई हाथ नहीं है, यह कुछ सिरफ़िरे लोगों एवं “एवेंजेलिस्टों” द्वारा हिन्दू भगवानों को दुर्भावनापूर्ण चित्रित करने के विरोध में व्यक्तिगत रुप से किया गया कृत्य है। जस्टिस सोमशेखर की इस रिपोर्ट से कर्नाटक के ईसाई नाराज़ हैं और उनका कहना है कि “इंसाफ़ नहीं हुआ” (यानी इंसाफ़ तभी माना जाता है, जब किसी हिन्दूवादी संगठन को दोषी माना जाये, तीस्ता भी यही चिल्लाती हैं)। कर्नाटक के राज्यपाल भारद्वाज साहब भी इस रिपोर्ट को लेकर खासे खफ़ा हैं (ज़ाहिर सी बात है…)।

बहरहाल, मामला यह है कि… कर्नाटक के एक अति-सम्माननीय इतिहासकार एवं कन्नड़ भाषा के सशक्त हस्ताक्षर श्री एम चिदानन्द मूर्ति (M. Chidananda Murty) को बंगलोर विश्वविद्यालय (Bangalore University) ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि देने का फ़ैसला किया। डॉ चिदानन्द मूर्ति की कर्नाटक में खासी इज्जत की जाती है और कन्नड़ भाषा में उनका योगदान अप्रतिम है। साहित्य की इस सेवा के सम्मान स्वरूप विश्वविद्यालय ने उन्हें यह मानद उपाधि देने का फ़ैसला किया था (चित्र :- प्रोफ़ेसर मूर्ति) । डॉ चिदानन्द जी ने जस्टिस सोमशेखर की रिपोर्ट (Justice Somshekhar Report Denied by Christians) पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिर्फ़ इतना कहा था कि “किसी भी प्रकार का, जबरिया अथवा लालच, से किया गया धर्मान्तरण गलत है…”। अब इस वक्तव्य में भारद्वाज जी को पता नहीं कौन सी “साम्प्रदायिकता” दिखाई दे गई, उन्होंने “खुन्नस” में आकर बंगलोर विश्वविद्यालय के “कुलाधिपति” होने के अधिकार का प्रयोग करते हुए डॉ चिदानन्द मूर्ति को दी जाने वाली मानद उपाधि को रोकने का आदेश दे डाला।

अपने इस “कृत्य” को सही ठहराने के भौण्डे प्रयास में हंसराज जी ने कहा कि “मैं जस्टिस सोमशेखर की रिपोर्ट से बहुत हैरान और आहत हूं, साथ ही ईसाई समाज भी बहुत दुखी महसूस कर रहा है… ऐसे में प्रोफ़ेसर मूर्ति को यह बयान नहीं देना चाहिये था… इसलिये मैं फ़िलहाल “तात्कालिक” रुप से डॉ मूर्ति को दी जाने वाली उपाधि को कुछ समय रोकने का आदेश दे रहा हूँ… हमें यह देखना होगा कि डॉ चिदानन्द की “पृष्ठभूमि”(?) क्या है एवं राज्य के मुखिया होने के नाते मेरा यह कर्तव्य है कि मैं “साम्प्रदायिकता” बढ़ावा न दूं…। राज्य में कहीं भी धर्मान्तरण नहीं हो रहा है और अल्पसंख्यकों (यानी ईसाईयों) के हितों की देखभाल करना मेरी जिम्मेदारी है…”। इसे कहते हैं एक परम्परागत कांग्रेसी की सदाबहार “चर्च-भक्ति”, उल्लेखनीय है कि प्रोफ़ेसर चिदानन्द मूर्ति न तो भाजपा से जुड़े हुए हैं और न ही संघ-विहिप के सदस्य हैं, बल्कि कई बार उन्होंने भाजपा की नीतियों की आलोचना भी की है…

राज्यपाल के इस अप्रत्याशित निर्णय ने कर्नाटक के शैक्षिक एवं साहित्यिक जगत में भूचाल ला दिया… सभी उबल पड़े। प्रोफ़ेसर मूर्ति ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि “मुझे इस निर्णय पर आश्चर्य एवं दुख हुआ है, मैंने न तो कभी चर्च पर हमलों का समर्थन किया है न ही कभी ईसाईयों की स्थिति के बारे में कुछ कहा… मैंने सिर्फ़ जबरन या लालच के द्वारा किये जा रहे धर्मान्तरण को गलत बताया था…”। कर्नाटक के ही ख्यातनाम लेखक और ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त डॉ यूआर अनन्तमूर्ति (U R Ananthamurthy)  ने भी भारद्वाज को लताड़ लगाते हुए कहा कि “उन्हें अकादमिक लोगों को ऐसे फ़ूहड़ विवादों में नहीं घसीटना चाहिये, यह कन्नड़ भाषा और संस्कृति का भी अपमान है कि एक जाने-माने लेखक एवं इतिहासकार को सिर्फ़ एक बयान के आधार पर “साम्प्रदायिक” घोषित करने की कोशिश हो रही है और वह भी राज्य के सर्वोच्च मुखिया द्वारा…”। एक अन्य प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक चन्द्रशेखर पाटिल ने कहा कि “भाजपा की सरकार को बर्खास्त करने के बहाने ढूंढ रहे राज्यपाल ने ईसाईयों के हितों की आड़ लेकर यह गलत परम्परा डालने की शुरुआत की है, जो कि निन्दनीय है… हम न तो चर्च पर हुए हमलों के पक्ष में हैं और न ही ईसाईयों के विरोध में हैं, लेकिन भारद्वाज साफ़ तौर पर कांग्रेस के एजेण्ट के रुप में काम कर रहे हैं…”। (असल में सभी जानते हैं कि भारद्वाज कांग्रेस को नहीं, बल्कि “माइनो” या कहें कि प्रकारान्तर से “चर्च” को खुश करने के लिये यह सब कर रहे हैं…)

इससे पहले भी कई बार अन्य कई राज्यों में चर्च पर हुए हमलों की जाँच में संघ का हाथ होने की बजाय चर्च की अन्दरूनी राजनीति और कर्मचारी ही निकले । सुप्रीम कोर्ट ने भी हाल ही में दारासिंह-ग्राहम स्टेंस मामले में माना था (Supreme Court Judgement modified) कि “धर्मान्तरण” और एवेंजेलिस्टों की नापाक गतिविधियों की वजह से समाज में तनाव बढ़ रहा है, परन्तु हर बात के लिये “संघ-भाजपा” को दोषी ठहराने से “अल्पसंख्यक” खुश होते हैं… यह बात भारद्वाज भी जानते हैं और दिग्विजय सिंह भी…। खैर ये बेचारे भी क्या करें, इन्हें भी तो “ऊपर” से दिया गया “”आदेश” मानना पड़ता है…

ताज़ा स्थिति यह है कि चौतरफ़ा आलोचना और मीडिया द्वारा इस मुद्दे पर साथ न देने की वजह से हंसराज भारद्वाज को अपना आदेश वापस लेना पड़ा, हालांकि “महामहिम” ने इस सम्बन्ध में कोई आधिकारिक खेद व्यक्त नहीं किया…। इस घटना से साफ़ है कि जहाँ एक तरफ़ तो “चर्च” का दबाव उच्च संस्थाओं पर बढ़ता ही जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यह भी स्थापित होता है कि संघ-भाजपा के पक्ष में बोलने भर से, अथवा नरेन्द्र मोदी जैसों के साथ दिखाई देने भर से, आप “साम्प्रदायिक” घोषित हो जाते हैं…, “अछूत” करार दिये जा सकते हैं…। सोचिये जब इस बुढ़ापे में और इतने उच्च पद पर आसीन व्यक्ति मन में ऐसी “क्षुद्र खुन्नस” रखेगा, तो इस लोकतन्त्र का मालिक “ऊपरवाला” ही है…
=======

चलते-चलते : एक बार फ़िर से “चर्च” (बल्कि नक्सलवादियों-माओवादियों) के बेनकाब होने की खबर भी पढ़ लीजिये…(पहले यहाँ आप पढ़ चुके हैं… Church in favour of Binayak sen)

केरल काउंसिल ऑफ़ चर्च (KCC) जो कि विभिन्न कैथोलिक चर्चों का एक समूह संगठन है, उसने छत्तीसगढ़ में बिनायक सेन, नारायन सान्याल एवं पीयूष गुहा के प्रति अपना समर्थन जताया है (ज़ाहिर है भई, “अपने” लोगों के प्रति चर्च तो समर्थन दिखाएगा ही)। KCC के प्रवक्ता फ़िलिप एन थॉमस ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मानवाधिकारों के हनन के विरोध और निर्दोष नागरिकों पर हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ़ हमारा नैतिक समर्थन जारी रहेगा…। बिनायक सेन के प्रति अपना समर्थन जताने के लिये थिरुवल्ला स्थित एमएम थॉमस मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा 9 फ़रवरी को एक सभा आयोजित की गई, जिसमें “मानवाधिकारों” को लेकर (अर्थात हिन्दुओं के मानवाधिकार छोड़कर) सतत चिन्तित रहने वाले संगठनों ने अपनी चिंता ज़ाहिर की… (Kerala Council of Churches) । चर्च और नक्सलवादियों के गठजोड़ के बारे में लगातार खबरें आती रहती हैं, लेकिन वामपंथियों को यह समझ नहीं रहा (या शायद समझना नहीं चाहते) कि एक बड़ी साजिश के तहत उनका “उपयोग” किया जा रहा है…। रायपुर में विदेशियों की आवक अचानक बढ़ गई है, विभिन्न देशों के 35-40 नोबल पुरस्कार विजेताओं को “घेरकर-हाँककर” कर लाना फ़िर उनसे बिनायक सेन के समर्थन में रैली आयोजित करवाना तथा उड़ीसा में बड़ी सफ़ाई से स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती की हत्या करवाना जैसे बड़े काम, किसी “ऐरे-गैरे” के बस की बात नहीं है भईया…
======

पिछले लेख में भी कहा था, कि भई हम तो “चौकीदार” हैं (साहित्यकार या लेखक होने का मुगालता अपन पालते नहीं है), सीटी बजाना हमारा काम है… आप जागेंगे या नहीं, यह आप पर निर्भर है…

31 Comments

  1. February 14, 2011 at 2:27 pm

    >हंसराज भारद्वाज जैसे लोग जबतक राज्यपाल के पदों पर बैठते रहेंगे तब तक राज्यपाल का पद इसी तरह के विवादों को जन्म देकर इस देश व समाज को सराता रहेगा………ऐसे लोग अपने स्वार्थ के सामने देश व समाज हित को जुटे टेल रौंदने से कभी भी बज नहीं आतें हैं……इनके कानून मंत्री रहते हुए भी इसी तरह की गंदगी संवेधानिक पदों के दुरूपयोग से प्रसारित हो रही थी पूरे देश व समाज में….

  2. Ravikant said,

    February 14, 2011 at 2:30 pm

    >हंसराज भारद्वाज निहायत ही चापलूस, बेईमान और भोंडा आदमी है. इस व्यक्ति ने केन्द्रीय कानून मंत्री के पद पर रहते हुये अवैधानिक रूप से क्वात्रोची के ऊपर से इंटरपोल का वारंट हटवाया, क्वात्रोची के खाते खुलवाये. यह देश का दुर्भाग्य है कि जिस आदमी को जेल में होना चाहिये वह राज्यपाल के पद को कलंकित कर रहा है..थू है एसे घटिया आदमी पर और एसे आदमियों की मानसिकता पर..

  3. avenesh said,

    February 14, 2011 at 2:51 pm

    >कुल मिलाकर इस घटना ने माओवादियों के असली चेहरे को बेनकाब कर दिया है। इस घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि माओवादी किसी भी तरह का वैचारिक आंदोलन नहीं चला रहे हैं बल्कि एक ऐसा गिरोह चला रहा हैं जो पैसे वसूलता है, आतंक के बल पर एक इलाके में अपना साम्राज्य स्थापित करना चाहते है।

  4. February 14, 2011 at 3:00 pm

    >अच्छा सबक सिखाया कर्नाटक के लोगों ने । बड़ा ही अजीब गठ जोड़ है वाम और पश्चिम में । वही वाम जो टेढ़ी आँख नहीं सुहाता था अमेरिका को आज पीछे के रास्ते से सहयोगी बना बैठा है। धर्म परिवर्तन की चारागाह तो भारत ही हो सकता है (धर्म निपेक्ष का पाखंड पालने वाला ) चीन और अरब देशों में तो प्रयास करने की हिम्मत नहीं है ।

  5. February 14, 2011 at 3:45 pm

    >सुरेशजी,इस समय कांग्रेस के पास हिन्दु विरोध के सिवाय कोई और मुद्दा भी तो नहीं बचा है । संगी साथी चोर हैं…जगह-जगह कलई खुल रही है…ईसाइयत का पेरोकार बन कर अगर भारद्वाज सोनिया की जूतियाँ चाट रहें हैं तो इस में आश्चर्य कैसा….

  6. Man said,

    February 14, 2011 at 3:49 pm

    >जय श्री राम सर ,ये सेकुलर कुत्ते जिसका अर्थ हे ,या तो अपने बाप का पता नहीं या सभी को अपना बाप मानता हो ,उसी का अर्थ हे सेकुलर ?जागो हिन्दू जागो |जय भवानी जय हिन्दू रास्ट्र

  7. February 14, 2011 at 4:37 pm

    >सुरेश जी हंशराज जैशे दो कौड़ी के आदमी को आप या मैं राज्यपाल बना सकते हैं क्या? नहीं ना तो फिर उशे तो अपनी "माइनो मम्मी" के आदेश का पालन करना ही पड़ेगा, उशे जिश एजेंडा के साथ भेजा गया है उसका वो निर्वाह कर रहा है, वैसे भी आज-कल आज्ञान कारी पुत्र मिलते कहा है, येतो माइनो मम्मी का प्रताप है के उसके पास आज्ञा कारी पुत्र, पालतू कुत्ते, और चापलुशों कि भरमार है, और इन पालतू आज्ञाकारी (???????) के धर्म के बारे में हम सब जानते है, जिश के बाप का पता नहीं लेकिन मां इटालियन हो तो ये सारे अपना धर्म खुद बयाँ कर रहें हैं, हमें इनसे तो कोई अच्छी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए, हमारा (हिन्दुओं) का तो अब भगवान ही मालिक है..

  8. chirag said,

    February 14, 2011 at 4:49 pm

    >pata nahi kya karenge ye log desh kain logo ko isliye nahi high post par baithaya jata hain ke desh ki unity ko todepair kabr main altke hain aur esi harkate

  9. Anonymous said,

    February 14, 2011 at 6:27 pm

    >यार मुझे एक बात नहीं समझ आती कि जिस दिन देश द्रोहियों (कांग्रेस) को धकियाकर इन राष्ट्र प्रेमियों (भा०जा०पा०/आरएसएस) की सरकार आ गयी, उस दिन तुम तो पैदल ही हो जाओगे. तब क्या करोगे ?

  10. Anonymous said,

    February 14, 2011 at 6:28 pm

    >कमाल है…ऐसा भी हो सकता है..

  11. February 14, 2011 at 6:35 pm

    >सुरेश भाऊ,ये बिनायक सेन ऐसा डाक्टर है जिसके घर पर छापे के दौरान पुलिस को एक स्टेथेस्कोप तक़ नही मिला।इसने पता नही किनका इलाज किया है,शायद सिर्फ़ नक्सलियों का ही इलाज किया हो।ये सिर्फ़ और सिर्फ़ धर्मांतरण के अभियान मे लगा हुआ था और मज़दूर नेता शंकर गुहा नियोगी के शहीद होने के बाद और सक्रिय हुआ।अब तो इसकी जमानत अर्ज़ी हाई कोर्ट तक़ से खारिज हो गई है,लेकिन इसके समर्थकों का दबाव बनाना ज़ारी ही है।

  12. February 14, 2011 at 8:48 pm

    >सुरेश भाई अब तो इस प्रकार की सेक्युलर करतूतों की आदत सी हो गयी है| इनका भी इलाज़ संभव है| आपकी लेखनी में इसी प्रकार धार बढ़ती रहे तो अवश्य ही संभव है| आपका योगदान अमूल्य है, इसीलिए आप हमारे लिये सम्माननीय हैं|

  13. I and god said,

    February 15, 2011 at 3:56 am

    >now it is time that we raise our voice to support bharat ratna to dr subramaniam swamy.

  14. pankaj said,

    February 15, 2011 at 5:10 am

    >Bhaiya ye to Ram Ban kee tarah se laga he (भाजपा की सरकार को बर्खास्त करने के बहाने ढूंढ रहे राज्यपाल ने ईसाईयों के हितों की आड़ लेकर यह गलत परम्परा डालने की शुरुआत की है, जो कि निन्दनीय है… हम न तो चर्च पर हुए हमलों के पक्ष में हैं और न ही ईसाईयों के विरोध में हैं, लेकिन भारद्वाज साफ़ तौर पर कांग्रेस के एजेण्ट के रुप में काम कर रहे हैं…”। (असल में सभी जानते हैं कि भारद्वाज कांग्रेस को नहीं, बल्कि “माइनो” या कहें कि प्रकारान्तर से “चर्च” को खुश करने के लिये यह सब कर रहे हैं…)satya to yahi he ye congres haramkhori kee sarkar he….

  15. February 15, 2011 at 5:20 am

    >ईसाई समाज भी बहुत दुखी महसूस कर रहा है… बताईये हम किसी को दुखी होता हुआ देख सकते है? हिन्दु काहे नहीं नाराज होता? होता तो उसका भी तुष्टिकरण जरूर होता. मगर समस्या यही है कि वह नाराज नहीं होता. न राम बनता है न परशुराम. यही समस्या की जड़ है.

  16. February 15, 2011 at 6:07 am

    >कांग्रेस सरकार द्वारा अपने शासनकाल में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में राज्यों में भेजे जाने वाले राज्यपालों का इतिहास कोई नया नहीं है। चाहे रोमेश भंडारी रहे हों या सिब्ते रिजवी या उसी शृंखला के हंसराज भारद्वाज, सारे के सारे केंद्र सरकार के प्रतिनिधि ना होकर कांग्रेस और सोनिया माइनो के प्रतिनिधि के रूप में ही कार्य करते आए हैं, और आगे भी करते रहेंगे। आखिर, यह कुर्सी भी तो इस बुढ़ापे में भी (जब सारी कर्मेन्द्रियां और ज्ञानेन्द्रियां काम करना बंद कर देती हैं) "वेटिकन की भारतीय प्रतिनिधि – माइनो मैडम" की कृपा से ही तो प्राप्त हुई है।

  17. February 15, 2011 at 6:12 am

    >न राम बनता है न परशुराम. यही समस्या की जड़ हैsachhi baat….pranam.

  18. nitin tyagi said,

    February 15, 2011 at 8:15 am

    >उचित काल को राष्ट्र स्वयं ही बातों में खोता जो। अपनी ही भावी पीढी का अपराधी होता वो॥

  19. K.R.Baraskar said,

    February 15, 2011 at 8:41 am

    >Bhai sahab mai to pehle hi in congresiyo ke liye bahut hi gandi bhasha ka upyog karta hu jiske ye samanyatah hakdar hai..hjdo ki fauj hai ye. aur aap to jante hai is name ki fauj ka koi jaat yaa dharm nahi hota.. ye log to apni maa ko bhi kothe par baitha sakte hai.. we are always with you.. par kare bhi to kare kya? hum laakh koshish kare par unke pale huye kutte itne jyada ho gaye hai ki hamari kranti jor nahi pakad paati..

  20. K.R.Baraskar said,

    February 15, 2011 at 8:43 am

    >ek aur baat..ek najayaj aulaad ke peechhe ye isaayee itni mehnat kyo karte hai ye mere kabhi samajh nahi aayaa.. jabki wo to latke rehne ke alawa kuchh nahi kar sakta.. kisi lekh me vivran chahenge..

  21. nandkishor said,

    February 15, 2011 at 9:42 am

    >hanshraj jaise chatukar desh ki samasya ke liye jimmedar hai jo allakama ke ishare par cristianiti aur muslim samaj ki chatukarita avam hindi dharm ki burai karate rahe hai

  22. raghu said,

    February 15, 2011 at 11:14 am

    >suresh ji ke har lekh man ko chu kar jate hai..Ram Raksha kare es desh ki.. http://janataparty.org/sonia.html http://www.chetanbhagat.com/blog/

  23. February 15, 2011 at 11:49 am

    >राजस्थान के एक मंत्री ने राष्टपति के बारे में भरी सभा में बताया कि वो 70 के दशक में इन्दिरा गाधीं की रसोई में काम करतीं थीं,उन्होने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से ऐसी प्रतिबद्धता के उदाहरण प्रस्तुत करने को कहा, हंसराज तो चन्द्रास्वामी की मंडली का आदमी है, कई कदम आगे है!

  24. February 15, 2011 at 7:47 pm

    >आप चौकीदार तो है किंतु सवाल यह है कि हम जागकर क्या उखाड़ लेंगे?

  25. February 16, 2011 at 7:41 am

    >आपके जैसे कुछ हजार भी प्रहरी हमारे देश में सक्रीय रूप से कर्म रत रहें, चौथे खम्भे की अपनी भूमिका सार्थकता से निभाएं तो अपने देश का कोई बाल बांका नहीं कर पायेगा…प्रणाम है आपको…

  26. February 16, 2011 at 9:29 am

    >हम क्या बोलेंगे.. खून तो जब तब उबलता रहता है.फिलहाल अपने कर्म में लगे हुए हैं, मतलब प्रोजेक्ट के लिए जुगाड़ खोज आदि जारी है.

  27. Man said,

    February 16, 2011 at 2:19 pm

    >वन्देमातरम सर ,राज्यों में कांग्रेसी केंद्र के थोपे गए इन "पूंछ हिलुवो" से क्या उम्मीद की जा सकती हे ?ऐसा लगता हे सारी व्यवस्था एक "राजनितिक लेडी माफिया" के हवाले हो चुकी हे |इस कुचक्र को तोडना पड़ेगा ,इस तरफ कदम बढ चुके हे|

  28. February 17, 2011 at 6:08 am

    >हमे जगाये रखने के लिए धन्यवाद्…

  29. February 17, 2011 at 12:22 pm

    >rajneeti ki roti aise log chita ki aag me bhi senkne se nahi chookte!

  30. February 19, 2011 at 7:34 am

    >अब भाजपा से भरोसा पूरी तरह से उठ चुका है | इसलिए भाजपा के विरुद्ध किसी भी प्रकार की खबर भाजपा के प्रति सहानभूति नहीं होती | भाजपा भी अब उतनी ही देश की गद्दार है जितनी की कांग्रेस |

  31. Anonymous said,

    February 23, 2011 at 2:51 pm

    >Nam Hai Jab HAnsraj To Unki Baten Raj Ho


Leave a comment